तेजस न्यूज :- गैस के सिलेंडर से भरा ई-रिक्शा घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चों पर पलटा एक बच्चे की मौत

तेजस न्यूज :- गैस के सिलेंडर से भरा ई-रिक्शा घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चों पर पलटा एक बच्चे की मौत

चंद्रांशु त्यागी

गाजियाबाद

गाजियाबाद की शहर कोतवाली इलाके की पक्की मोरी डासना गेट क्षेत्र में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया।जब गैस सिलेंडर से भरा एक ई रिक्शा उस इलाके में खेल रहे बच्चों के ऊपर पलट गया।इस दौरान दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ई-रिक्शा पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया।

आनन-फानन में दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई।जिसके बाद से इलाके के लोगों में बेहद गुस्सा भरा है। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ई रिक्शा को सीज करते हुए चालक की तलाश में जुट गई है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी सिटी अंशु जैन ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पक्की मोरी डासना गेट इलाके में 6 वर्षीय और 3 वर्षीय 2 बच्ची दोनों बहन अपने मामा के घर आई हुई थीं। जो घर के बाहर खेल रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर से भरा एक ई-रिक्शा उस इलाके में पहुंचा और अनियंत्रित होकर वह पलट गया। जिसकी चपेट में वहां खेल रही दोनों बच्ची आ गईं।

यह सूचना पुलिस को प्राप्त हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों को अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन इनमें से एक 6 वर्षीय बच्ची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का उपचार अभी जारी है।उन्होंने बताया कि फिलहाल ई-रिक्शा को सीज कर लिया गया है और पीड़ित परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी ई रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।