तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद
‘’स्वच्छ विरासत महोत्सव’’ कार्यक्रम के दौरान मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन संपन्न। अपर जिलाधिकारी ऋतु सुहास ने 6 किलोमीटर की लगाई दौड़।
शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोनयन एवं शहरों को सुंदर बनाने हेतु छोटे छोटे जागरूकता अभियानों की कड़ी में उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छ विरासत महोत्सव’ भी मनाया जा रहा है।जिसके माध्यम से प्रदेश के समस्त पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों को स्वच्छ धरोहरों के रूप में स्थापित करने के साथ साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
इसी कड़ी में नगर पालिका मोदीनगर के तत्वाधान में उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोदीनगर नरेंद्र मोहन मिश्र के निर्देशन में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता परमो धर्म के मूल सिद्धान्त को निरंतरता देने के उद्देश्य से एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन कराया। के दौरान सैकड़ों युवा इस दौड़ में शामिल हुए।
सुरक्षा विरासत महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी प्रशासन जिला गाज़ियाबाद ऋतु सुहास रहीं।जिन्होंने न केवल फ़ीता काटकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया।बल्कि दौड़ में स्वयं भी प्रतिभाग कर सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन भी किया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप ट्रॉफी एवं नक़द पुरस्कार से पुरस्कृत कर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस मैराथन दौड़ में अंकित बहादुरपुर प्रथम, सागर बहादरपुर दित्तीय एवं सौरभ, डॉ० कै एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर तृतीय स्थान पर रहे।इससे पूर्व नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं ए डी एम प्रशासन ऋतु सुहास ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन दौड़ प्रारंभ की शुरुआत की।जबकि कार्यक्रम का संचालन मोदी कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर के द्वारा किया गया और मैराथन दौड़ जिला क्रीडा अधिकारी गाज़ियाबाद पूनम विश्नोई के निर्देशन में सम्पन्न कराई गई।
इस अवसर पर सीकरी गाँव के अनेक संभ्रांत व्यक्ति जिनमें दलबीर मुखिया ,ज़िले सिंह, राम रिक प्रधान, कमल सिंह प्रधान, कालूराम चेयरमैन, हरबीर सिंह, महावीर नेताजी आदि मौजूद रहे।जिन्होंने एतिहासिक विरासत महामाया देवी मंदिर एवं उसके प्रांगण में स्थित वट वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आस पास तथा गांव के लोगों के द्वारा आज़ादी की जंग में दिए गए बलिदानों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका परिषद मोदीनगर से अंकित गोयल, अंकित चौधरी, टी एस उमेश चंद आनंद, प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल, जसमीत सिंह एवं निष्काम सेवा जत्था के सदस्यगण, शहर कोतवाल भानु प्रताप सिंह, निरीक्षक राजीव कुमार, उप निरीक्षक प्रविंदर् बालियान, शिव प्रताप सिंह , आशीष मावी ,खेल प्रशिक्षक राजीव सिंह, एन सी सी कैडेट्स, छात्रों, युवाओं एवं सफ़ाई नायकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र, निरीक्षक मुरारीलाल ने स्वच्छ विरासत महोत्सव को सफल बनाने हेतु सभी आगंतुकों का धन्यवाद दिया तथा सभी से ऐतिहासिक विरासत के आस पास साफ़ सफ़ाई के साथ साथ प्रोपर डस्टबिन का प्रयोग करने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने, और पर्यावरण संरक्षण कर अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। महामाया देवी की जय,भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।