यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों पर परिवहन विभाग का चला चाबुक

हापुड़ जनपद में संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से यतायात नियमों का उल्लनघन करने वाले वाहन चलाकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कदी में शनिवार को बड़ी संख्या में चालान भी किए गए और कुछ को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों पर परिवहन विभाग का चला चाबुक

मोहम्मद हाशिम, हापुड़ 

अधिक सवारियां बैठाने पर 5 ऑटो व ई-रिक्शा के विरुद्ध की कार्यवाही तथा एम्बूलेंस का चालान कर दी चेतावनी।

हापुड़। शासन के निर्देशानुसार द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडा में तहत होने वाले कार्यकमों के अन्तर्गत रमेश कुमार चौबे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन) हापुड़, आशुतोष उपाध्याय, यात्रीकर अधिकारी हापुड़ द्वारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करने एवं एच०एस०आर०पी० न लगे वाहनों के विरूद्ध चेकिंग की गयी तथा सीट बेल्ट का प्रयोग न करने के अभियोग में 36 वाहनों का चालान एवं एच०एस०आर०पी० न लगे 12 वाहनों के चालान एवं अन्य अभियोगों सहित कुल 56 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही अधिक सवारियां बैठाने पर 05 ऑटो व ई रिक्शा विरूद्ध की गयी तथा एम्बूलेंस का चालान कर चेतावनी दी गयी और वाहन स्वामियों से अपील की गयी कि कोहरे में वाहन सावधानी से चलायें । इस हेतु शासन से प्रेषित यातायात नियमों के फोल्डर, लीफलेट, तथा पम्पलेट भी वितरित कराये गये ।