राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में दसवें दिन भी कुत्तों की समस्याओं को लेकर धरना जारी रहा

गाजियाबाद में आवारा कुत्ते लोगों की बड़ी समस्या बन रहे हैं। क्योंकि आए दिन किसी न किसी इलाके में आवारा कुत्ते लोगों को चोटील कर रहे हैं। इनकी समस्या का समाधान कराए जाने के लिए तमाम आरडब्लूए और एओए के पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी धरने पर बैठ गए हैं ।

राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में दसवें दिन भी कुत्तों की समस्याओं को लेकर धरना जारी रहा
चंद्रांशु त्यागी 
 
गाजियाबाद

 
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आवारा कुत्तों की समस्या अब लोगों की बड़ी समस्या बनती जा रही है।खासतौर से सोसाइटी में घूमने वाले जिसकी डॉग आए दिल स्ट्रीट डॉग किसी ना किसी को अपना निशाना बना रहे हैं।इसी कड़ी में गाजियाबाद से राज नगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स सोसाइटी के भी स्ट्रीट डॉग की बड़ी समस्या बनी हुई है।

स्थानीय लोग जब स्ट्रीट डॉग को लेकर बेहद परेशान हो गए तो इसकी शिकायत नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों से भी की गई लेकिन किसी का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं गया आखिरकार स्थानीय लोगों को स्टील डॉग की समस्या के समाधान के लिए धरने पर बैठने को मजबूर होना था और आज रिवर हाइट्स सोसायटी में पिछले करीब 10 दिन से लगातार लोग धरने पर बैठे हुए हैं। बड़ी बात यह है कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है लेकिन इस समस्या से जूझ रहे अन्य सोसायटीयों के लोग भी अब इस धरने में पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे हैं।

फ्लैट ओनर्स फेडरेशन (गाजियाबाद) के अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी, कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए के अध्यक्ष पवन कौशिक, क्रॉसिंग रिपब्लिक फेडरेशन के अध्यक्ष सोमेश त्यागी, लाइन पार आर डब्लू ए फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ आर के आर्य, राज नगर एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष राज कुमार त्यागी, फेडरेशन ओनर्स फेडरेशन इंदिरापुरम जोन के उपाध्यक्ष चंद्र मोहन वेद रिवर हाइट सोसाइटी में चल रहे धरने में शामिल हुए और उन्होंने भी धरने का समर्थन किया।

आज 10 वें दिन इस धरने का समर्थन देने के लिए गाजियाबाद के विभिन्न सोसायटी के लोग लगातार यहां पहुंच रहे हैं।क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम लाइनपार विजयनगर, समेत कई क्षेत्र की अपार्टमेंट ओनर्स फेडरेशन ने धरने का समर्थन किया है।हमारी मांगे यदि नहीं मानी जाती हैं तो आने वाले समय में फ्लैट ओनर फेडरेशंस के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन गाजियाबाद में खड़ा किया जाएगा। आवारा कुत्तों से केवल रिवर हाइट ही नहीं बल्कि जिले की सभी हाई राइज सोसाइटी के निवासी परेशान हैं। हमारी समस्या को अधिकारी नहीं सुनते हैं तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटआएंगे।