हाईराइज सोसायटी की ऊपरी मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग

हाईराइज सोसायटी की ऊपरी मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग
गाजियाबाद

गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके की पॉश कॉलोनी क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई। जब सोसाइटी के पास ही स्थित एक शॉपिंग कंपलेक्स की ऊपरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। जैसे ही लोगों ने आग लगते देखा तो इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना के आधार पर जब तक दमकल विभाग की टीम गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि शॉपिंग कंपलेक्स में मौजूद अन्य लोग समय रहते ही बाहर निकल आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार थाना विजयनगर क्षेत्र की हाई राइज सोसायटी क्रॉसिंग रिपब्लिक में पंचशील कमर्शियल कंपलेक्स है। जहां पर ऊपर की मंजिल पर प्रदीप त्यागी नाम के व्यक्ति का एक रेस्टोरेंट है। यह रेस्टोरेंट करीब 1 साल से बंद पड़ा हुआ था। रेस्टोरेंट के बाहरी हिस्से में रेस्टोरेंट की रसोई और एक हट बनाई हुई थी। अचानक की शार्ट सर्किट के कारण रसोई में आग लगी जिसने रसोई के अलावा हट को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि जैसे ही शुरुआती दौर में लोगों ने आग लगते देखा तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी सूचना आनन-फानन में दमकल विभाग को दी गई सूचना के आधार पर दमकल विभाग की टीम गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की तीन गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी थी। जिनकी मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन रेस्टोरेंट में रखा सामान जलकर राख हो चुका है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में रेस्टोरेंट में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।