तेजेश चौहान ,तेजस
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में भी कानपुर से सपा विधायक इरफान मलिक का एक 300 वर्ग मीटर का प्लाट मौजूद है। बताया जा रहा है कि यह प्लॉट उनकी पत्नी नसीमा सोलंकी और इरफान सौलंकी के नाम है। करीब 5 करोड़ की कीमत का 300 वर्ग मीटर के इस प्लॉट को सील करने कानपुर से इंस्पे्कटर सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, एक हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल समेत पांच सदस्यीय टीम गाजियाबाद भेजी गई और इस प्लॉट बाकायदा नोटिस चस्पा कर उसे सील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक इरफान सौलंकी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है और कई तरह के संगीन आरोप उन पर लगे हुए हैं। फिलहाल इरफान सोलंकी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की जेल में बंद हैं। उनकी करोड़ों की संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है। गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में भी मार्च 2017 में करीब 300 वर्ग मीटर के एक प्लॉट की रजिस्ट्री खान सोलंकी और उनकी पत्नी नसीमा सोलंकी के नाम हुई हालांकि यह प्लॉट अभी खाली पड़ा हुआ है इसकी कीमत करीब ₹5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कानपुर की 5 सदस्य टीम गाजियाबाद पहुंची और प्लॉट संख्या सी - 35 पर धारा 14 ए के तहत सीलिंग की गई है।बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के अलावा गौतमबुद्धनगर में भी इरफान सौलंकी का प्लाट है इसकी भी अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है।