आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान तहखाने में मिला शराब का जखीरा
चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आबकारी विभाग शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रहा है। जिसके तहत आबकारी विभाग गाजियाबाद की टीम ने अवैध शराब के निर्माण बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना ट्रॉनिका सिटी की पूजा कॉलोनी, खुशी वाटिका ,राहुल गार्डन और लोनी बॉर्डर आदि के कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम को कामयाबी उस वक्त मिली जब अभियुक्त विनय पुत्र विनोद निवासी पूजा कॉलोनी थाना टोर्निका सिटी जनपद गाजियाबाद को हरियाणा मार्का मोटा मसालेदार देसी शराब की लगभग 12 पेटी (617 पौवे) के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में शराब माफियाओं के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में लोनी इलाके में छापेमारी के दौरान एक गोदाम के अंदर बने तहखाने से शराब का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके कब्जे से हरियाणा मार्का देसी शराब बरामद हुई है। यह शराब हरियाणा से सस्ते दामों में खरीद कर लाई गई थी और गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में सप्लाई की जानी थी। लेकिन इससे पहले ही आबकारी विभाग की टीम ने शराब के इस जखीरे को बरामद कर लिया है।