तुर्की से लौटी एनडीआरएफ की टीम के जवानों का भव्य स्वागत ,तमाम लोगों की जान बचाते हुए मलबे में दबे शवों को निकाला था बाहर

तुर्की से लौटी एनडीआरएफ की टीम के जवानों का भव्य स्वागत ,तमाम लोगों की जान बचाते हुए मलबे में दबे शवों को निकाला था  बाहर
चंद्रांशु त्यागी ,
 
गाजियाबाद

तुर्की में आए भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में बिल्डिंगों के नीचे मलवे में दबे परिवार जनों को सकुशल रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए गाजियाबाद की एनडीआरएफ टीम तुर्की पहुंची थी।जिसने लगातार दिन-रात मेहनत करते हुए रेस्क्यू को जारी रखा और अब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद आज तुर्की से एनडीआरएफ की टीम भारत देश वापस लौट आई है।

एन डी आर एफ की टीम शुक्रवार सुबह 10:00 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर एयर फोर्स पर लैंडिंग के बाद इस टीम पूरे उत्साह के साथ दिखाई दी।

साथ ही गाजियाबाद के आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में भी इस टीम का जोरदार स्वागत किया गया।तुर्की में किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के सराहनीय कार्य को देखते हुए सभी को फूल माला पहनाकर सराहना की गई।

बताते चले बीते 7 फरवरी को गाज़ियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ़ से तुर्की में आये भूकंप के चलते बचाव और राहत कार्य हेतु हिंडन एयरपोर्ट से एनडीआरएफ की 51 सदस्सीय टीम अडाना एयरपोर्ट टर्की के लिए भारतीय वायु सेना के विमान से रवाना होने के बाद आज 10 दिन बाद वापस लौटी है।