गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद, एसएसपी कार्यालय के ठीक पीछे कचहरी परिसर में चोर वकीलों के चैंबर को लगातार बना रहे निशाना

गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद, एसएसपी कार्यालय के ठीक पीछे कचहरी परिसर में चोर वकीलों के चैंबर को लगातार बना रहे निशाना
*वकीलों ने एस एस पी को दिया ज्ञापन।
*वकीलों के चेंबरों मे हुई चोरी का किया विरोध।
*सुनील त्यागी के चेंबर 841 में चोरी बैटरी और इनवर्टर ।
*हरीश त्यागी रावली के चेंबर 822 में चोरी बैटरी और इनवर्टर चोरी ।
*उससे पहले भी करीब आधा दर्जन वकीलों के चेम्बर में चोरी।

तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौंसले किस कदर बुलन्द हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं। कि पुलिस की तमाम कोशिशों के बाबजूद भी चोर एस एस पी कार्यालय के ठीक पीछे ही वकीलों के चेंबरों को ही अपना निशाना बना रहे हैं।इसी कड़ी में चोरों ने देर रात फिर से चोरों ने अधिवक्ता सुनील कुमार के चेम्बर को निशाना बनाते हुए चेम्बर में रखे नए इन्वर्टर और बैटरियां चोरी कर लीं इसकी जानकारी अधिवक्ता को उस वक़्त मिली जब वह आ अपने चेम्बर पर पहुंचे।इसकी जानकारी कचहरी परिसर के अन्य अधिकवक्ताओं को मिली तो सभी अधिवक्ता एकत्र हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।अधिवक्ताओं की नाराजगी का बड़ा कारण यह है कि इससे पहले पिछले रविवार को अधिवक्ता हरीश त्यागी के चेंबर में भी ठीक इसी तरह की 6 चेंबरों में चोरी हो चुकी है।

लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से गाज़ियाबाद के अधिवक्ताओं में पुलिस के खिलाफ बेहद गुस्सा भरा हुआ है।आज बड़ी संख्या में वकील एकत्र हुए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एस एस पी को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित सुनील कुमार और हरीश कुमार का कहना कि वकीलों का गुस्सा उस वक्त ज्यादा फुट गया। जब इन बढ़ती चोरी घटनाओं के बारे में कचहरी चौकी के चौकी इंचार्ज को बताया और कचहरी परिसर की सुरक्षा पर तमाम सवाल खड़े किये तो चौकी इंचार्ज ने दो  टूक कहा कि वह अकेले इतने बड़े परिसर में कैसे सम्भाल सकते क्योंकि रात में यहां उनके पास स्टाफ की भी अक्सर कमी रहती है। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब इस तरह का बयान चौकी इंचार्ज ने दिया तो वकीलों का गुस्सा और टूट गया और मजबूरन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी पड़ी। फिलहाल अधिवक्ताओं ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए चौकी इंचार्ज की भी शिकायत एसएसपी को दी है।

बहराल एसएसपी कार्यालय के ठीक पीछे इस तरह की लगातार चोरी की घटना सामने आ रही हैं और संबंधित चौकी इंचार्ज भी पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तो कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।