चंद्रांशु त्यागी, गाजियाबाद
गाज़ियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में वाहनों की बैट्रियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया हैं ! हालांकि, पुलिस को पकड़े गए शातिर आरोपियों के पास से दो फर्जी नंबर प्लेट, चोरी की 31 बैट्रियां, एक बाइक व एक स्कूटी समेत एक इको कार भी बरामद हुई हैं ! वहीं, पुलिस को पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम टिंकू शर्मा पुत्र राकेश शर्मा, दूसरे ने नागेंद्र पांडे उर्फ मोनू पुत्र रामनरेश पांडे और तीसरे ने राहुल राठौर पुत्र विनोद राठौर निवासी सोनिया विहार दिल्ली बताया हैं !
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों के घरों के बाहर खड़े वाहनों तथा एकांत पार्किग में खड़े वाहनों की रेकी स्कूटी और इको कार द्वारा किया करते हैं और जैसे ही आरोपियों को मौका मिलता हैं तो वह वाहनों की बैट्रियां चोरी कर लिया करते थे ! इसके अलावा आरोपियों ने केटीएम बाइक दिल्ली से चोरी की थी तथा इको कार और स्कूटी का नंबर बदलकर चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल किया करते हैं !
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनमें टिंकू के खिलाफ 9 मुकदमें दर्ज हैं ! उन्होंने बताया कि शातिर आरोपी बड़े-छोटे वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर पहले रेकी किया करते हैं और जैसे ही इन्हें मौका मिलता हैं तो यह वाहनों की बैट्रियां चोरी कर लिया करते हैं ! पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर इनको जेल भेज दिया हैं !