छात्रा पर हुए जानलेवा हमले के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी वीडियो बयान लेते नजर आए इस मामले में क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई जांच

तेजेश चौहान तेजस----
थाना विजयनगर इलाके में एक युवक ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा पर चाकू से जानलेवा हमला किया। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे उस वक्त छात्रा तड़प रही थी। लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी छात्रा को अस्पताल पहुंचाने के बजाय छात्रा का वीडियो बनाकर बयान लेने लगे।
मौके का यह पूरा वीडियो किसी अन्य शख्स के द्वारा बनाया गया और यह सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे देखकर सभी के जेहन में यह सवाल खड़ा हुआ ? कि आखिर जिस हालत में लड़की तड़प रही थी तो पुलिसकर्मियों ने उसे सबसे पहले अस्पताल किस लिए नहीं पहुंचाया ? इतना ही नहीं यह वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों तक भी पहुंचा और इस वीडियो पर मीडिया कर्मियों की तरफ से भी कई तरह के सवाल खड़े हुए ? तो पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि जहां पर छात्रा लहूलुहान हालत में थी। वहां से एंबुलेंस काफी दूरी पर थी और जब तक स्ट्रैचर लेकर पुलिसकर्मी छत पर पहुंचे तो इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्रा का वीडियो बयान लिया। बहरहाल तमाम सवाल खड़े होने के बाद अब इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।