अवैध हथियार के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा

अवैध हथियार के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा

तेजेश चौहान तेजस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना भोजपुर इलाके में रहने वाले एक युवक को अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालना बेहद महंगा साबित हो गया। क्योंकि जैसे ही सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ युवक को देखा गया तो पुलिस हरकत में आई और उसकी पहचान करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने युवक के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार थाना भोजपुर इलाके के ग्राम भदौला में रहने वाला राजू उर्फ राजकुमार पुत्र पटेल सिंह ने एक अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर इस फोटो पर युवक को लाइक तो काफी मिले। लेकिन उधर पुलिस के संज्ञान में भी यह मामला आया । जिसके बाद पुलिस राजू उर्फ राजकुमार तक जा पहुंची और उसे अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक ऐसा फोटो वायरल हुआ।जिसमें एक युवक अवैध तमंचे के साथ दिखाई दे रहा था।इसकी पहचान की गई तो पता चला कि यह फोटो थाना भोजपुर इलाके के गांव भदौला के रहने वाले राजू उर्फ राजकुमार पुत्र पटेल सिंह का है। उन्होंने बताया कि हथियार लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना कानूनन अपराध है और इस फोटो में अवैध तमंचा भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।बहरहाल पुलिस ने आज इसे भदौला गांव के रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।