तेजस न्यूज : प्रतीक बिल्डर का हेड ऑफिस किया सील, नगर आयुक्त के आदेश हुई कार्रवाई

तेजस न्यूज : प्रतीक बिल्डर का हेड ऑफिस किया सील, नगर आयुक्त के आदेश हुई कार्रवाई

तेजस न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद

निगम ने प्रतीक बिल्डर का हेड ऑफिस किया सील, नगर आयुक्त के आदेश पर जारी है कड़ी कार्यवाही

गाजियाबाद नगर निगम बकायेदारों से लगातार वसूली करने में जुटा हुआ है जिसके तहत निगम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए टैक्स विभाग द्वारा की जा रही है।जिन बड़े बकायेदारों द्वारा अपना टैक्स अभी तक जमा नहीं किया है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के आदेश नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़  द्वारा जारी किए जा चुके हैं, जिस के क्रम में ही विजय नगर जोन स्थित प्रतीक ग्रुप का हेड ऑफिस सील कर दिया गया हैl

मुख्य कर अभियंता डॉक्टर संजीव सिन्हा द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार शहर में बड़े बकायेदारों से टैक्स वसूली का कार्य चल रहा है।जिसमें विजयनगर सिद्धार्थ विहार में स्थित प्रतीक ग्रुप पर लगभग 43 लाख  का टैक्स बकाया था जमाना करने पर सील की कार्यवाही की गई है, इसी क्रम में अन्य क्षेत्रों में भी लगातार हाउस टैक्स वसूली की कार्यवाही चल रही हैl

नगर आयुक्त डॉ नितिन द्वारा शहर वासियों से अपील की गई है कि वित्तीय वर्ष के कुछ ही दिन शेष रह गए हैं जिसमें अपना हाउस टैक्स अवश्य जमा करा दें ताकि शहर में होने वाले विकास कार्यों में आपकी भागीदारी  सुनिश्चित हो सके। नगर आयुक्त महोदय द्वारा जनप्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद भी जताया मौके पर जोनल प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा प्रवर्तन दल भी उपस्थित रहा।