तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच होली का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जहां एक तरफ हर क्षेत्र में पुलिस के जवान गश्त करते नजर आए, तो वहीं लोगों ने भी होली का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया।
खासतौर से हाईराइज इमारत और सोसायटीयों के बीच बड़े ही शांति पूर्वक होली के त्यौहार को मनाया गया।इसी कड़ी में गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके के जी ब्लॉक में भी दिन निकलते ही आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी स्थानीय लोगों के साथ ढोल नगाड़े पर थिरकते नजर आए
सभी लोगों ने ढोल की थाप पर नाचते हुए भाई चारे के संदेश देते हुए एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी और रंग गुलाल लगाया।
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राम अवतार यादव और कई सम्मानित बुजुर्गों ने सभी को होली की बधाई दीं। रामअवतार यादव ने कहा कि आज के दिन सभी लोग अपने आपस के गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे को गले मिलकर रंग बिरंगे रंगों की तरह अपने जीवन में भी रंगों से सराबोर हों।
साथ ही नई पीढ़ी को भी अपने परंपरागत त्यौहार की पूरी जानकारी दें। पूरे ब्लॉक में सभी लोगों से होली मिलन के बाद जलपान का भी आयोजन किया गया।
रंगों से सराबोर होली मनाने वालों की टोली में आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष रामअवतार यादव, हितेश चौहान, पत्रकार तेजेश चौहान , पत्रकार विष्णु, सब इंस्पेक्टर नादान सिंह, उदयवीर यादव, राजेन्द्र सिंह उदयवीर,
वीरेंद्र वर्मा, नितिन शर्मा, मनोज पांडे, अशोक ठाकुर, एस एस मनराल, दिनेश अग्रवाल, हरजीत सिंह बिट्टू , टीटू तलवार, गुप्ता जी, सरल चौधरी , सुभाष मंगलम, राकेश यादव , अमित शर्मा, एडवोकेट महेंद्र यादव, अनिल शर्मा, नंदा जी, मोहन ,पप्पू भाई, दूबे जी आदि समेत कॉलोनी में रहने वाले अन्य सभी सम्मानित लोग भी मौजूद रहे।