तेजेश चौहान,तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में 12 मार्च को एक बच्ची का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इसके खुलासे के लिए 4 विशेष टीम का गठन किया गया।जिसके चलते थाना टीला मोड़ पुलिस क्राइम ब्रांच और एसओजी ट्रांस हिंडन की टीम को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले और उसके शव को ठिकाने लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मासूम बच्ची के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।उसके बाद बच्ची की मां का संतुलन खराब हुआ और वह भी छोड़ कर चली गई, 4 वर्षीय बच्ची को पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स ने देखरेख के लिए रख लिया था।क्योंकि पड़ोसी की पत्नी बच्ची के पिता को मुंह बोला भाई मानती थी।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए ट्रांस हिंडन क्षेत्र के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि थाना टीला मोड़ पुलिस को 12 मार्च को सूचना प्राप्त हुई थी। कि करीब 4 वर्षीय बच्ची का एक शब्द सुनसान इलाके में पड़ा हुआ है।सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस पूरे मामले की जांच के लिए 4 विशेष टीम का गठन किया गया। तमाम गहन जांच के बाद टीला मोड़ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।उधर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या किया जाना आया है।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी अजय भाटी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक बच्ची के पिता की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी और मां का मानसिक संतुलन खराब हो गया था।जिसके बाद उस 4 वर्षीय बच्ची को पड़ोस में रहने वाले अजय भाटी नाम के व्यक्ति नहीं बच्ची को अपने यहां रखते हुए उसका लालन-पालन शुरू कर दिया था। क्योंकि अजय भाटी की पत्नी मृतक बच्ची के पिता को मुंह बोला भाई बोलती थी। उन्होंने बताया कि अजय भाटी 4 वर्षीय बच्ची पर गलत नजर रखता था 11 मार्च को अजय भाटी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और बच्ची के शव को अपने घर में ही छुपा कर रख लिया बाद में 12 मार्च को उसने अपने एक दोस्त नीरज यादव के साथ मिलकर बच्ची के शव को जंगल में फेंक दिया और पुलिस को उस पर शक ना हो इसलिए वह खुद ही पुलिस के साथ मिलकर बच्ची को ढूंढने का नाटक करता रहा।
डीसीपी ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी अजय भाटी और उसके साथ मिलकर बच्ची के शव को ठिकाने लगाने में उसकी मदद करने वाले आरोपी के दोस्त नीरज यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।