तेजस न्यूज : बच्चा चोरी कर भाग रहे आरोपी व्यक्ति को लोगों ने दबोचा

तेजस न्यूज : बच्चा चोरी कर भाग रहे आरोपी व्यक्ति को लोगों ने दबोचा

चंद्रांशु त्यागी

गाजियाबाद

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पोस्ट कॉलोनी राज नगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैंसल सोसाइटी में सोमवार देर रात स्थानीय लोगों ने उस वक्त जमकर हंगामा किया। जब एक शख्स को डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची को ले जाते हुए पकड़ा।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस पर लोगों ने तमाम सवाल खड़े करते हुए सोसाइटी में जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार थाना नंद ग्राम क्षेत्र अंतर्गत आने वाली राज नगर एक्सटेंशन कॉलोनी की चर्मस कैसल सोसाइटी में भावेश कुमार नाम के एक शख्स अपने परिवार के साथ रहते हैं। भावेश कुमार की करीब डेढ़ साल की दो जुड़वा बच्ची हैं।ऑफिस से आने के बाद सोमवार देर शाम भावेश कुमार अपनी बच्चियों को लेकर पार्क में गए थे। लेकिन जब वह अपने कुछ साथियों के साथ बात कर रहे थे तो इसी दौरान एक बच्ची उनसे कुछ दूरी पर चली गई और मौका पाते ही एक व्यक्ति ने बच्ची को उठाया और भागने का प्रयास किया।लेकिन जब भावेश कुमार ने अपनी बच्ची को ले जाते देखा तो उन्होंने शोर मचाया। जिसके बाद लोग इकट्ठा हुए और बच्चा ले जाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर मुझसे बदायूं के रहने वाले रतन नाम के आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।इस दौरान सोसाइटी के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

एसीपी आलोक दुबे का कहना है। कि इस तरह की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इसकी गहन जांच शुरू कर दी है।जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके  आधार पर आरोपी के खिलाफ कठोर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।