जिला कारागार के बंदियों को स्किल डेवलपमेन्ट के द्वारा बनाया जायेगा स्वावलम्बी-सी०डी०ओ०
तेजस न्यूज संवाददाता
*जिला कारागार के बंदियों को स्किल डेवलपमेन्ट के द्वारा बनाया जायेगा स्वावलम्बी-सी०डी०ओ०*
मंगलवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग द्वारा जनपद में चलाये जा रहे जिला कारागार, डासना, गाजियाबाद में प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा उद्घाटन कर बंदियों को पाठ्य सामाग्री का वितरण किया गया।
जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन इस योजनान्तर्गत जनपद का 90 का लक्ष्य था, जिसका शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण कर लिया गया है। जनपद की 03 संस्थाओं (Jeevan Jyoti Group of Institute for Techno & Infosolution Pvt. Ltd. द्वारा सेक्टर- ऐग्रीकल्चर, Daksya Academy Pvt. Ltd. द्वारा अपैरल एवं Indira Memorial Education Society द्वारा ब्यूटी) में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला कारागार अधीक्षक, आलोक सिंह ने बताया कि जिला कारागारो में बंदियो को प्रशिक्षण कराये जाने हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं कारागार विभाग के साथ एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किया जा गया था। कारागार में बंदियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न कारणो से कारावास की सजा पाए कैदियों के स्किल को सुधारना है ताकि उन्हें अपनी जीविका अर्जित करने के लिए सक्षम बनाया जा सके और उन्हे नागरिक समाज में निषिद्ध गतिविधियों से दूर रखा जा सके। इसके लिये अभ्यर्थियों का बैच अनुमोदन मिशन निदेशालय, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लखनऊ की गाईडलाईन के अनुसार किया गया है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय, गाजियाबाद कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग के माध्यम से जो योजना चलाई जा रह है। उसका यही उद्देश्य है कि जो जिला कारागार में बन्द निरूद्ध बंदी हैं वह इस योजना का जिला जेल अन्दर ही प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाकर अपने जीवन को स्वावलम्बी बना सकते हैं।
प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन दौरान जिला कारागार अधीक्षक, आलोक सिंह, कुलदीप सिंह भदोरिया जेलर, संजय शाही एवं बृजेश पांडेय डिप्टी जेलर, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद के जिला समन्वयक श्री पीयूष चन्द्र राय, केन्द्र प्रबन्धक, अरूण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति उपस्थित रहें।