तेजस न्यूज: डासना जेल को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की तरफ से मिला खाद्य प्रमाण पत्र

तेजस न्यूज: डासना जेल को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की तरफ से मिला खाद्य प्रमाण पत्र
तेजेश चौहान, तेजस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की डासना जेल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की प्रशिक्षित संस्था भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की तरफ से खाद्य प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जेल के अंदर बंद सभी बंदियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है। इतना ही नहीं उनके भोजन की सामग्री की गुणवत्ता मैं भी बेहद सुधार किया गया है। सभी बंधुओं को पोषणीय भोजन और समय पर पोषणयुक्त भोजन दिया जाता है। जिसे ध्यान में रखते हुए एफएसएसआई द्वारा लंबी जांच और अलग-अलग नमूनों को लेने के बाद गाजियाबाद जिला कारागार को यह प्रमाण पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरीके से प्रमाण पत्र मिलना नेतृत्व अधिकारियों की मेहनत को दर्शाता है। बल्कि बंदियों के साथ किस प्रकार से व्यवहार और उनकी बेहतर स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस जेल के लिए पुरस्कार ने सिर्फ एक बड़ा उपहार है। बल्कि इससे एक अलग संदेश जाता है। इसे साफ तौर पर पता चलता है कि यहां पर बंदियों का हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय पूरे जेल प्रशासन को जाता है।