तेजस न्यूज :- आबकारी विभाग की छापेमारी जारी 55 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब  1700 किलोग्राम लहन वरामद हुआ।

तेजस न्यूज :- आबकारी विभाग की छापेमारी जारी 55 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब  1700 किलोग्राम लहन वरामद हुआ।
तेजेश चौहान ,तेजस
यूपी के गाजियाबाद में आबकारी विभाग शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है।इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान थाना टीला मोड़ अंतर्गत आने वाले सीती, भनेडा, एवं महमूदपुर हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब  1700 किलोग्राम लहन वरामद हुआ।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एक्ससाइज इंस्पेक्टर अनुज कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में

जिलाधिकारी व  पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतःअंकुश लगाये जाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में थाना टीला मोड़ अंतर्गत आने वाले सीती, भनेडा, एवं महमूदपुर हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी।

दबिश के दौरान लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब  1700 किलोग्राम लहन वरामद हुआ ।उन्होंने बताया कि अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को  मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम  की सुसंगत धाराओं के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया ।