साहिबाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा गिरफ्तार

साहिबाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा गिरफ्तार

तेजेश चौहान तेजस-----

गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब दिनदहाड़े मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अपाचे बाइक और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं । पुलिस की मानें तो यह लुटेरा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहा था। लेकिन मौजूद लोगों की सतर्कता से मोबाइल नहीं लूट पाया और वह भागने लगा। इसी दौरान पुलिस को इस तरह की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। अचानक ही सफेद रंग की अपाचे बाइक पुलिस को दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया। लेकिन उन्होंने रोकने के बजाय बाइक को भगाना शुरू कर दिया। उधर पुलिस ने भी चारों तरफ से इनकी घेराबंदी की तो इन्होंने पुलिस की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। उधर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई तो एक लुटेरे के पैर में गोली लगी जिसे दबोच लिया गया। जबकि दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली कि  सफेद अपाचे पर सवार 02 बदमाश मोबाईल छीनने का प्रयास कर मोहननगर की तरफ भागे हैं। सूचना पर मोहननगर चौकी इंचार्ज अन्य पुलिस बल के साथ चेकिंग करने लगे तो 02 बाईक सवार आते दिखाई दिए  रोका गया। लेकिन वह फैक्ट्री एरिया की तरफ भागने लगे। उधर पुलिस ने भी इनका पीछा नहीं छोड़ा। 

जब इन्होंने अपने आप को घिरा हुआ देखा तो यह बचाव में पुलिस पर फायर करने लगे।उधर पुलिस की जवाबी कार्यवाही / मुठभेड में एक अभियुक्त को पैर में गोली लगी एक अभियुक्त फरार हो गया। घायल गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम खालिद पुत्र मुमताज निवासी बुद्ध नगर ,नसबंदी कालोनी , लोनी गाजियाबाद बताया । गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली और गाज़ियाबाद में कुल 14  अभियोग लूट और चोरी के पंजीकृत हैं।इस अभियुक्त को हत्या के मुकदमे में  सजा भी हुई है । घायल अभियुक्त को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है ।