बुलन्दशहर में सकून देने वाली तस्वीर आई सामने
वरुण शर्मा ,बुलंदशहर:
सुकून देने वाली तस्वीर...
चिलचिलाती धूप में रिक्शा चालक की बेबसी को रिक्शा सवार ये महिला यात्री बर्दाश्त न कर सकी। महिला ने अपने सिर का छाता भीषण गर्मी में दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त में लगे रिक्शा चालक के सिर पर लगा दिया, ताकि गरीब-कमजोर रिक्शा चालक को गर्मी का अहसास कम से कम हो।
इस तस्वीर को बुलंदशहर के काला आम चौराहे पर कैद किया गया, जो अब खूब वायरल हो रही है।
महिला हिन्दू और रिक्शा चालक मुस्लिम बताया जा रहा है।