निभा फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाई पाँचवी वर्षगांठ

निभा फाउंडेशन के 5 वर्ष संपूर्ण होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य 5 साल में किए गए अपने कार्यों को जन जन तक पहुंचाना रहा

निभा फाउंडेशन  ने धूमधाम से मनाई पाँचवी वर्षगांठ

तेजस न्यूज संवाददाता 

गाजियाबाद 

निभा फाउंडेशन के 5 वर्ष संपूर्ण होने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य 5 साल में किए गए अपने कार्यों को जन जन तक पहुंचाना रहा ,इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही साथ बच्चों की प्रतियोगिता भी कराई गई प्रतियोगिता का निर्णय सम्मानित जजों के माध्यम से किया गया और योगाचार्य सुदर्शन के बच्चों के द्वारा शानदार अभिनय किया गया और इंडियन ग्रुप के आए हुए बच्चों के माध्यम से शानदार प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया, साथ ही आए हुए संपूर्ण अतिथियों का स्वागत फूल माला तथा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया ल


मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि अतुल गर्ग , एसडीएम गंभीर सिंह, थाना एसएचओ विजयनगर बृजेश, और सुमित्रा, महिला थाना अध्यक्ष रितु त्यागी, प्रताप विहार पार्षद संतोष राणा, संतराम यादव,पूनम सिंह , राधेश्याम त्यागी , उतरन फाउंडेशन के सदस्य अनुज चौधरी, परम सेवा संस्थान के सदस्य अनु अरोड़ा , प्रयास फाउंडेशन के सदस्य नेहा पुंडीर , अखिल भारतीय चित्रगुप्त का महासभा के सदस्य विजय श्रीवास्तव , नंदग्राम के चित्रांश का सभा के विनोद श्रीवास्तव, गाजियाबाद पतंजलि की महिला अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, आदि अन्य सभी सम्मान सम्मानित सदस्यों के कार्यक्रम उपस्थित होने पर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लग गए। इन सभी के आने पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष- निभा श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद किया और आभार प्रकट किया और आगे अपना सहयोग बनाने के लिए सभी से निवेदन किया।