(बागपत) नबालिक से दुष्कर्म आरोप की शिकायत को 24 धंटे तक दबाए रहे चौकी इंचार्ज

(बागपत) नबालिक से दुष्कर्म आरोप की शिकायत को 24 धंटे तक दबाए रहे चौकी इंचार्ज
सचिन त्यागी ,बागपत
नबालिक से दुष्कर्म आरोप की शिकायत को 24 धंटे तक दबाए रहे चौकी इंचार्ज 
बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज 24 धंटे तक मामले को दबाए रहे। आरोप है कि पीड़ित को आरोपियों ने धमकी देकर डरा दिया है। चांदीनगर थाना प्रभारी ने पीड़ित को थाने बुलाकर मामले की जानकारी मांगी है।

नाबालिक युवती के पिता ने तहरीर की प्रतिलिपि देते हुए बताया कि 24 अप्रैल की दोपहर उसकी बेटी खेत से घर रोटी लेने के लिए गयी थी। जब वह घर पहुंची तो पड़ोस का एक युवक उसके घर में घूस गया और उसकी बेटी को अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकते की। दुष्कर्म का प्रयास किया असफल होने पर गुप्तांगों के साथ छेड़छाड़ कर वहां से भाग निकला। बेटी ने सभी बाते अपने पिता को बतायी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उसकी बेटी को तीन दिन से टार्चर कर रहा है। रास्ते में उस पर गंदी गंदी फब्तियां कस रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने ललियाना पुलिस चौकी को करते हुए कारवाई की मांग की। लेकिन 24 घंटे बाद भी ललियाना पुलिस ने मामले में कारवाई करने के स्थान पर पीड़ित पर ही फेसले का दबाव बनाया और आरोपियों के साथ मिलीभगत कर उनको बचाने का प्रयास  किया। 25 अप्रैल को मामले की जानकारी थाना प्रभारी के पास पहुंची। थाना प्रभारी शिवदत्त ने पीड़ित परिवार को थाने बुलाकर मामले की सही जानकारी करने के बाद कारवाई की बात कही है। उनका कहना है कि अगर पीड़ित परिवार कारवाई चाहता है। तो मुकदमा पंजिकृत कर कारवाई की जाएगी।