आस्था के नाम पर पुस्तैनी मार्ग पर किया कब्जा। रास्ते पर चल रहा कब्जे का खेला

आस्था के नाम पर पुस्तैनी मार्ग पर किया कब्जा। रास्ते पर चल रहा कब्जे का खेला
आस्था के नाम पर पुस्तैनी मार्ग पर किया कब्जा।पुस्तैनी रास्ते पर कब्जे का खेला 
अनुराग दीक्षित ,लखीमपुर-खीरी 
मंदिर और धार्मिक स्थल आस्था के केंद्र होते हैं। लेकिन जिले के भू-माफियाओं ने आस्था के इन केंद्रों को सड़क व गलियों पर स्थापित कर दिया है। दरसल यहां भगवान की आड़ में कब्जे का यह गोरखधंधा बददस्तूर चल रहा है या फिर यू कहे कि दुकानें चल रही हैं ऐसे लोगों के लिए बस इतना ही कहा जा सकता है कि हे ! भगवान इन्हें थोड़ी अक्ल दें भगवान की जगह सड़क व गलियों में नहीं पवित्र और सुरक्षित स्थान पर होती है।

मंदिर की आड़ में किया जा रहा कब्जा
 जानकारी मुताबिक ऐसा की मामला धौरहरा तहसील क्षेत्र के गांव अवस्थी पुरवा मजरा रामलोक थाना ईसानगर जनपद खीरी में देखने को मिला जहा गांव के ही दबंग व हेकड़ श्रवण अवस्थी पुत्र बाबूराम अवस्थी ग्राम अवस्थी पुरवा थाना ईसानगर जनपद खीरी ने आस्था की आड़ में पुश्तैनी मार्ग पर पानी का टैंक बनाकर उसके ऊपर हनुमान जी की मूर्ति रख कर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया है। दर्जनों ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक खीरी तक लिखित शिकायत देकर पुश्तैनी मार्ग खुलवाकर उक्त भू-माफिया पर विधिक कार्यवाही करने की लिए गुहार लगाई है।

कब्जा करने किए लिए हनुमान जी का ले रहे सहारा
शिकायतकर्ता राम खिलावन पाण्डेय के मुताबिक उनके मकान के बराबर से पुस्तैनी मार्ग निकला था। उसी रास्ते में एक पेड़ खड़ा हो गया था। जिससे ग्रामीणों का आना जाना कम रहता था। आरोप है कि रास्ते पर पहले आरोपी श्रवण अवस्थी पुत्र बाबूराम ने पानी का टैंक बनाकर कब्जा किया। फिर उसके ऊपर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर पुस्तैनी मार्ग को बन्द कर दिया है।

बड़ी संख्या में ग्रामीण कर रहे विरोध
उक्त दबंग की शिकायतकर्ता सहित   हरीश अवस्थी, रमेश अवस्थी, विमल सुभाष अवस्थी, शंभू दयाल राजपूत,रामेश्वर अवस्थी,बराती अवस्थी,रामलाल, रामप्रताप,राममूर्ति भार्गव, रज्जन आदि लोगों ने भी इस तरह का आरोप लगाया है।