तेजस न्यूज :---- सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पैसा हड़पने के लिए 6 महिलाओं ने रचाई दोबारा शादी ,प्रशासनिक अधिकारियों ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू की

तेजस न्यूज :---- सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पैसा हड़पने के लिए 6 महिलाओं ने रचाई दोबारा शादी ,प्रशासनिक अधिकारियों ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू की
तेजेश चौहान, तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर सरकारी योजना के तहत सामूहिक विवाह में 6 महिलाओं ने महज इसलिए दोबारा शादी की। ताकि वह सरकार से मिले अनुदान का लाभ ले सके। यह मामला उजागर हुआ तो इन 6 महिलाओं के खिलाफ थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा अब सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।

गाजियाबाद में हुए सामूहिक विवाह के आयोजन में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसके चलते यहां पर 6 महिलाओं ने पैसे की खातिर दोबारा शादी की है। इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ। जब उन्होंने अपने फर्जी दस्तावेज जमा किए। इन सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई तो यह मामला उजागर हुआ और एक या दो नहीं बल्कि 6 महिलाओं के द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी बेटियों की दोबारा शादी कर दी गई।
हालांकि इन 6 महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इन सभी ने अपनी बेटियों की शादी पिछले साल नवंबर में गाजियाबाद में हुए सामूहिक विवाह के दौरान शादी कराई थी। इस साल जनवरी में फाइलों की छानबीन के दौरान अधिकारियों ने छह मजदूरों के जमा कराए गए दस्तावेजों में काफी खामियां पाई तो यह मामला उजागर हुआ। उनके दस्तावेज में आधार कार्ड में से एक में महिला के पति का नाम पहले से ही लिखा था। इसका मतलब उसकी शादी पहले से ही हो चुकी थी। जब अधिकारियों के सामने इस तरह का मामला या तो गहनता से जांच की गई जिसमें पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

श्रम विभाग के श्रम आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इनके खिलाफ जांच शुरू की तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इन सभी को रिकवरी नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि अभी तक उनके द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया है। इसलिए उन मजदूरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से यह मामला सामने आया है तो अब सभी दस्तावेजों की और भी गहनता से जांच की जा रही है।