तेजेश चौहान, तेजस
वाह री.... गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस!
लावारिस डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखकर भूली पुलिस। इलाके में फैली बदबू तो सीएमएस ने लिया संज्ञान।
थाना विजयनगर पुलिस ने करीब 45 वर्षीय पुरुष की लावारिस लाश को 1 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे के करीब जिला एमएमजी की मोर्चरी में रखा। अधिक गर्मी के कारण लाश में तेज बदबू उठने लगी, तो आसपास के लोगों का वहां खड़ा होना भी मुश्किल हो गया। यह पूरा मामला मीडिया के संज्ञान में आया और सीएमएस मनोज कुमार चतुर्वेदी से इसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि एक लावारिस लाश को पुलिस कर्मियों के द्वारा यहां लाया गया था। अधिक बदबू हुई तो अब थाने को सूचना दी गई है। कि यहां से लाश उठाकर मोर्चरी ले जाया जाए।
बहराल सीएमएस के कहने पर लाश को अस्पताल की मोर्चरी से उठाकर हिण्डन मोर्चरी ले जाया गया। हालांकि सीएमएस का कहना है कि नियम अनुसार लावारिस लाश को पहचान के लिए 4 दिन तक रखा जाता है। लेकिन वह लाश अस्पताल की मोर्चरी में नहीं बल्कि हिंडन शमशान घाट की मोर्चरी में रखा जाता है।