! अस्पताल की मोर्चरी में लावारिस लाश को रखकर भूली पुलिस अधिक बदबू उठी तो सीएमएस ने लिया संज्ञान

गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में मोर्चरी के आसपास लोगों को तेज बदबू आई इतना ही नहीं उस रास्ते से महिला अस्पताल में जाना भी मुश्किल हो गया आखिरकार यह मामला मीडिया तक पहुंचा और इसकी जानकारी सीएमएस से ली गई ,तो पता चला कि 3 दिन पहले थाना विजयनगर पुलिस लावारिस लाश को रख कर गई थी। उसी में गर्मी होने के कारण तेज बदबू आई है जिसके कारण यहां से निकलना मुश्किल हो गया ।बहरहाल सीएमएस ने आनन-फानन में थाना विजयनगर पुलिस को फोन कर तत्काल प्रभाव से लाश को उठाकर हिंडन नदी के किनारे की मोर्चरी में रखने के लिए कहा।

! अस्पताल की मोर्चरी में लावारिस लाश को रखकर भूली पुलिस अधिक बदबू उठी तो सीएमएस ने लिया संज्ञान
तेजेश चौहान, तेजस
वाह री.... गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस!
लावारिस डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखकर भूली पुलिस। इलाके में फैली बदबू तो सीएमएस ने लिया संज्ञान।
थाना विजयनगर पुलिस ने करीब 45 वर्षीय पुरुष की लावारिस लाश को 1 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे के करीब  जिला एमएमजी की मोर्चरी में रखा। अधिक गर्मी के कारण लाश में तेज बदबू उठने लगी, तो आसपास के लोगों का वहां खड़ा होना भी मुश्किल हो गया। यह पूरा मामला मीडिया के संज्ञान में आया और सीएमएस मनोज कुमार चतुर्वेदी से इसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि एक लावारिस लाश को पुलिस कर्मियों के द्वारा यहां लाया गया था। अधिक बदबू हुई तो अब थाने को सूचना दी गई है। कि यहां से लाश उठाकर मोर्चरी ले जाया जाए।
बहराल सीएमएस के कहने पर लाश को अस्पताल की मोर्चरी से उठाकर हिण्डन मोर्चरी ले जाया गया। हालांकि सीएमएस का कहना है कि नियम अनुसार लावारिस लाश को पहचान के लिए 4 दिन तक रखा जाता है। लेकिन वह लाश अस्पताल की मोर्चरी में नहीं बल्कि हिंडन शमशान घाट की मोर्चरी में रखा जाता है।