रंगीलो भारत' सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 29 को ,शहर बड़ी हस्तियां भी रहेंगी मौजूद।
गाजियाबाद। आगामी 29 जनवरी को प्रख्यात मंच संचालिका नीता भार्गव द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस पूर्ण होने के अवसर पर 'रंगीलो भारत' सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लायंस आई ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में नृत्य, गायन प्रतियोगिता, महिलाओं के विशेष कार्यक्रम एवं बच्चों की फैंसी ड्रेस देश के सभी प्रांतों की वेशभूषा प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए नीता भार्गव ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में गाजियाबाद के सभी विशिष्ट अतिथि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योगपति एवं भाजपा के महानगर कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता करेंगे एवं बालकिशन बालू के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित किया जाएगा।
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए श्रीमती भार्गव द्वारा इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम अनेकों बार कराए जाते रहे हैं एवम बच्चों को प्रोत्साहन के लिए विजेताओं को ट्राफी दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम को तीन आयु वर्गों में बांटा गया है। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर लगभग सायं 7 बजे तक चलेगा। प्रतिभागियों के खान पान की व्यवस्था एकादमी द्वारा की जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित आयोजकों में श्रीमती दमयंती सिंह चिराग चौधरी, प्रवीण बत्रा आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।