तेजस न्यूज :------ भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद की टीम ने अवैध रूप से प्रेशर कुकर बनाए जाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा ,1800 बने और भारी मात्रा में अधबने प्रेशर कुकर व अन्य सामान भी किया बरामद

तेजस न्यूज :------ भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद की टीम ने अवैध रूप से प्रेशर कुकर बनाए जाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा ,1800  बने और भारी मात्रा में अधबने प्रेशर कुकर व अन्य सामान भी किया बरामद
इनपुट: चंद्रांशु त्यागी
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा ने छापेमारी के दौरान अवैध रूप से कई ब्रांड के नाम से बनाए जाने वाले कुकर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने इस दौरान लाखों रुपए की कीमत के करीब 1800 प्रेशर कुकर भी बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में पिछले काफी समय से प्रेशर कुकर बनाने वाली एक फैक्ट्री संचालित है। जहां पर बड़ी संख्या में प्रेशर कुकर बनाए जा रहे थे। मुखबिर के द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो शाखा गाजियाबाद के अधिकारियों को जानकारी प्राप्त हुई कि इस फैक्ट्री में कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रेशर कुकर बनाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक विक्रांत और सहायक निदेशक हरीश मीणा की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां पर 1800 बने हुए कई कंपनियों के प्रेशर कुकर और बड़ी संख्या में अधबने प्रेशर कुकर के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया गया। 

भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है। जहां बड़ी मात्रा में प्रेशर कुकर और अन्य सामान बरामद हुआ है। फिलहाल मौके से डॉक्यूमेंट्री और सैंपल ले लिए गए हैं साथ ही फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया है और भारतीय ब्यूरो मानक 2016 एक्ट के तहत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।