हाईटेंशन तार से टकराने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, चालक परिचालक की मौत

हाईटेंशन तार से टकराने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, चालक परिचालक की मौत

चंद्रांशु त्यागी

11000 वोल्टेज की लाईन से समान से भरे ट्रक में टच होने के बाद लगी आग। ट्रक चालक और सह चालक की मौत।


मोदीनगर इलाके के सैथली गांव में अचानक उस वक्त अफरा तखरी का माहौल हो गया। जब उसे इलाके से जा रही 11000 वोल्टेज की बिजली की लाइन से  समान से भरा एक ट्रक छू गया और उसमें आग लग गई। जैसे ही ट्रक में आग लगी तो आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आगे पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और धूं- धूं कर ट्रक जलने लगा। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। इस दौरान ट्रक पूरी तरह से जल चुका था। लेकिन दमकल कर्मियों की मदद से काफी मात्रा में सामान को बचा लिया गया। हालांकि ट्रक में करंट आने के कारण चालक और परिचालक की मौत हो गई।

 इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि फ़ायर स्टेशन मोदीनगर  में 11:22 बजे गाँव सैथली में पेट्रोल पम्प के पास हिसाली रोड पर ट्रक में आग की सूचना मिली, सूचना मिलते ही फायर स्टेशन मोदीनगर से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 02 फायर टैंकर तथा 01 फायर टैंकर फायर स्टेशन कोतवाली से मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा की ट्रक में आग बहुत तेज थी।तभी नज़दीक में उपस्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री से भी एक फायर टैंकर मंगाया गया। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया। ट्रक में ए०सी० तथा फ्रिज की बॉडी में इस्तेमाल होने वाले बॉक्स भरे हुए थे। ट्रक का नंबर GJ01 HT2744 है।  ट्रक की बॉडी बंद थी ,वो ऊपर से फैली बिजली के तार से छूकर ट्रक में करंट फैलने के कारण ट्रक के चालक और सह चालक घायल हो गये। जिनको तुरन्त उपस्थित लोगो द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मुरादनगर पहुँचाया गया, उनको डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।