जिलाधिकारी ने दी चेतावनी, कोई खुले में सोता मिला तो नपेंगे सम्बन्धित अधिकारी
जिलाधिकारी ने शनिवार को खेकड़ा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। कहा कि रैन बसेरे तैयार रखे, कोई खुले में सोता मिला तो सम्बन्धित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास में कोई लापरवाही ना हो।

खेकड़ा ब्यूरो :-
जिलाधिकारी ने दी चेतावनी, कोई खुले में सोता मिला तो नपेंगे सम्बन्धित अधिकारी
- शिकायतों का निर्धारित समय अवधि करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण
खेकड़ा
जिलाधिकारी ने शनिवार को खेकड़ा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। कहा कि रैन बसेरे तैयार रखे, कोई खुले में सोता मिला तो सम्बन्धित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास में कोई लापरवाही ना हो। उन्होने लम्बित व दोषपूर्ण निस्तारण वाली शिकायतों पर कडी नाराजगी जताई। गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह शनिवार को खेकड़ा तहसील में जनशिकायतें सुनने पहुंचे। कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें 7 शिकायतों का जिसमें 5 राजस्व, व 2 समाज कल्याण विभाग की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण करें। शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में कोई लापरवाही ना हो। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही ना करे। ऐसा मिलने पर कठोर कार्रवाही की जाएगी। पेंशन के संबंध में किसी को भी अनावश्यक रूप से चक्कर लगाने ना पड़े। पात्र को जब तक पेंशन प्राप्त न हो जाए, अधिकारी की जवाब देही तय रहेगी। सर्दी की रात में कोई भी खुले में सोता ना मिले। रैन बसेरे तैयार है, कोई लापरवाही ना करे। इस दौरान सीएमओ डा. महावीर सिंह, एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ प्रीता सिंह, जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव सहित आदि जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।