नौनिहालों ने मांगा ज्ञान बुद्धि का भंडार

नौनिहालों ने मांगा ज्ञान बुद्धि का भंडार

गणपति महोत्सव-

नौनिहालों ने मांगा ज्ञान बुद्धि का भंडार
- सीताराम मंदिर और अर्वाचीन इंटर कालेज के पंडालों में गूंजा गणपति बाप्पा मोरया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के गणपति पंडालों में चौथे दिन विघ्न हरण स्वरूप की पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने पूजा कर सांसारिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने की प्रार्थना की। पंडालों में गणपति बाप्पा मोरया की गूंज रही।
कस्बा का वातावरण गणपति पंडालों में होने वाले संगीतमय भजनों से गुजायमान बना हुआ है। अर्वाचीन इंटर कालेज के प्रांगण में अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वावधान में लगे पंडाल में चौथे दिन पंडित सुभाष चंद्र शास्त्री ने भगवान गणपति के विघ्न हरण स्वरूप की पूजा अर्चना कराई। नवग्रह, भद्र मंडल, चौदस मार्दिका ओंकारेश्वर, श्री का पूजन, पंचामृत से स्नान करा वस्त्र, यज्ञोपवीत, नैवेद्य, फल, फूल श्रद्धालुओ ने भगवान को भेंट किए। प्ले स्कूल के छोटे बच्चों ने गणपति से विद्या, ज्ञान, गुण के लिए प्रार्थना की। भजन संध्या में राजू दीवाना, टीनू रुहेला, टीना पांचाल ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी।  से शमां बांधा। पंडाल में अखिलेश शास्त्री, मीनाक्षी शर्मा, उमाशंकर शर्मा, नरेन्द्र धामा, पुनीत शर्मा, हर्ष धामा, पिंटू तेवतिया, हरिओम आदि गणपति भक्त शामिल रहे। उधर सीताराम मंदिर के प्रांगण में आयोजित गणेश महोत्सव में ने आचार्य यज्ञेश शास्त्री ने पूजन कराया। भजन गायकों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। गणपति पूजन में अनुज कौशिक, अंकुर गौड, सन्नी गुप्त, जयकुमार शर्मा, सुशील कौशिक, विवेक, अमित, विनोद, सुनील, राजेन्द्र गोस्वामी आदि शामिल रहे।