सोनभद्र ब्यूरो
सोनभद्र के जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी की बदहाल स्थिति हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में रही है। कभी अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों की मनमानी तो, कभी इलाज करा रहे मरीजों को हो रही परेशानियां। ऐसे में यहां एक तस्वीर फिर सामने आई है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।क्योंकि यहां मरीजों के लिए इस्तेमाल होने वाले स्ट्रेचर पर ईटों को ले जाया जा रहा है।
आपको बता दें कि जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में कुछ भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को बालू या ईंट ढोने के लिए कोई ठेला गाड़ी नहीं बल्कि उपयोगी स्ट्रेचर दे दिया गया है। यह तस्वीर स्पष्ट रूप से साबित करती है कि अस्पताल प्रशासन मरीजों के लिए कम और निर्माण कार्यों के लिए स्ट्रेचर का उपयोग करना ही बेहतर समझता है।