शिक्षकों ने जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में हुई नारेबाजी

शिक्षकों ने जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में हुई नारेबाजी

तेजस न्यूज संवाददाता, खेकड़ा 

शिक्षकों ने जुलूस निकालकर दिया मांगों का ज्ञापन
- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में हुई नारेबाजी


खेकड़ा
कस्बे में शनिवार को बेसिक स्कूल के शिक्षकों ने जूलूस निकाला और अपनी मांगों के समर्थन में नारे बाजी की। बीआरसी कार्यालय पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में बेसिक शिक्षकों ने शनिवार को मुख्य मार्गो पर जुलूस निकाला। अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। नुक्कड सभा में शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की प्रताडना बढ रही है। जिन विद्यालयों में एक या दो शिक्षक है, उनको भी बीएलओ का काम दिया जा रहा है। दूसरी ओर उनसे निपुण लक्ष्य पूरा करने की उम्मीद की जा रही है। बीएलओ को रविवार या अवकाश के दिन भी काम करने का प्रतिकर अवकाश नही दिया जा रहा है। बीआरसी पर वेतन बिल बाबू की नियुक्ति की मांग पूरी नही की जा रही है। शिक्षक संकुल का नवीनीकरण नही किया जा रहा है। शिक्षक जुलूस के रूप में बीआरसी परिसर पहुंचे और धरना दिया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका शर्मा को अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र देकर समाधान की मांग की। शिक्षक नेताओं में महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित, मंत्री हरेन्द्र कुमार, धर्मदेव समेत बडी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।