संस्कृत भाषा जागरूकता रैली निकाली
संस्कृत भाषा जागरूकता रैली निकाली
- संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह के समापन पर कार्यक्रम
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित संस्कृत सप्ताह के अंतिम दिन छात्रों ने रैली निकाली। लोगों को संस्कृत भाषा के प्रति जागरूक किया।
दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर खेकड़ा में संस्कृत महाविद्यालय स्थित है। इसमें 16 अगस्त से संस्कृत सप्ताह का आयोजन हो रहा था। रोजाना संस्कृत भाषा से सम्बन्धित आयोजन हुए। गुरूवार को आयोजन के अंतिम दिन संस्कृत भाषा जागरूकता रैली निकाली गई। छात्रों ने हाथों में बैनर झंडे लेकर लोगों को जननी भाषा के प्रति जागरूक किया। आयोजित संगोष्ठी में प्राचार्य रामेश्वर दयाल ने कहा कि अमेरिका की नासा ने भी संस्कृत का लोहा मानते हुए प्राचीन भारतीय भाषा पर शोध जारी किया हुआ है। संस्कृत भाषा में लिखे ग्रंथों के जरिए अंतरिक्ष के अनेक रहस्यों को जाना गया है। संगोष्ठी में प्रबंध समिति अध्यक्ष रामदत्त शर्मा, प्रबंधक उमाशंकर शर्मा, अमित कुमार, सुनील तिवारी, देवेन्द्र, सुनील जोशी, रोहित मिश्र, राकेश बलोधी, सुभाष शर्मा, मंजू शर्मा आदि ने विचार रखे।