डासना जेल में यूपी बोर्ड की परीक्षा

डासना जेल में यूपी बोर्ड की परीक्षा

तेजेश चौहान,गजियाबाद


गुरुवार से यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई हैं। कुछ ऐसे बंदी भी हैं जो जेलों में बंद हैं और हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे हैं। उनके लिए इस बार  सहारनपुर मण्डल और मेरठ मण्डल की सभी जेलों जेल का गाजियाबाद की डसना जेल केंद्र बनाया गया है।इस बारे में  गाजियाबाद की डसना जेल के जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर मण्डल और मेरठ मण्डल की 7 जेलों का यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का केंद्र बनाया गया है।

 
जेल अधीक्षक ने बताया कि सहारनपुर मण्डल की सहारनपुर मण्डल की जेलों में कुल 68 ऐसे बंदी हैं जिन्होंने हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की यूपी बोर्ड कि परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था। लेकिन इनमे से कुल 59 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं जबकि 9 रिहा हो चुके हैं।इन सभी का केंद्र डासना जेल बनाया गया है।उन्होंने बताया कि 10 वीं की परीक्षा देने के लिए कुल 27 बंदियों ने आवेदन किया था। लेकिन यहाँ कुल 23 बंदी परीक्षा दे रहे हैं। इनमे से 4 रिहा हो चुके हैं।

इनके अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए दोनों मंडलों की जेलों से कुल 41 बंदियों ने आवेदन किया था। लेकिन फिलहाल कुल 36 बंदी यहाँ इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए हैं। जबकि पांच बंदी रिहा हो चुके हैं। यानी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वालों में कुल 59 बंदी शामिल हैं।इनमें इंटरमीडिएट की  परीक्षा देने वालों में एक महिला बंदी भी शामिल है।
10 वीं की परीक्षा में 23 और 12वीं की परीक्षा में 36 बंदी शामिल

उन्होंने बताया कि डासना जेल के 17, मेरठ जेल के 2 बंदी, बुलंदशहर जेल के 3 बंदी जबकि मुजफ्फरनगर जेल का 1 बंदी 10 वीं की परीक्षा दे रहा है। जबकी इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वालों में  डसना जेल के 19 बंदी, मेरठ जेल के दो बंदी, बुलंदशहर जेल के 12 बंदी, और मुजफ्फरनगर जेल के तीन बंदी शामिल हैं।जेल अधीक्षक ने बताया कि इन सभी को परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष प्रबंध किया गया है यानी अन्य कामों से उन्हें मुक्त कर पढ़ाई की तैयारी कराई गई है। और यूपी बोर्ड के सभी मानकों को पुरा करते हुए परीक्षा कराई जा रही है।