गौशाला का औचक निरिक्षण पायी गईं कई खामी

गौशाला का औचक निरिक्षण पायी गईं कई खामी
तेजेश चौहान, गाजियाबाद 
परविंदर चौधरी गोरक्षा समिति विश्व हिंदू महासंघ मेरठ मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने  मेरठ मंडल में जगह-जगह गौशाला का किया निरिक्षण।

भोजपुर ब्लॉक के गांव पट्टी स्थित गौशाला में पायी कई खामी।
गौ रक्षा विश्व हिन्दू महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी प्रवेन्द्र सिंह हरोड़ा ने जनपद गाज़ियाबाद के भोजपुर ब्लॉक के गांव पट्टी स्थित गौशाला का औचक  निरिक्षण किया। इस गौशाला में कई तरह कई खामियाँ पाई गईं। जिसकी शिकायत ब्लॉक के अधिकारियों को देकर सही करने के बात कही और सख्त निर्देश दिए। परविंदर सिंह ने बताया कि गोवंश के लिए राशन सामग्री तो प्रॉपर पाई गई । बड़ी बात यह है। कि गौशाला पर लगे हुए बोर्ड जिन पर अधिकारियों के लिखे हुए नंबर गलत पाए गए। चौधरी परविंदर  सिंह हरोड़ा  ने कहा कि इन्हें तुरंत बदलकर सही कराया जाएँ। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है।

परविंदर चौधरी ने बताया कि वह गोरक्षा समिति विश्व हिंदू महासंघ मेरठ मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह पूरी तरह से निर्वहन कर रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने इस गौशाला का निरीक्षण किया। जहां पर कई खामी मिलने पर  वहां तैनात रहने वाले अधिकारीयों से मिलने का प्रयास किया लेकिन वह नदारद मिले और जब उन्हें फोन किया गया।वह चुनाव ड्यूटी का बहाना लेकर पल्ला झाड़ते नजर आये।

परविंदर चौधरी हरोड़ा के साथ-साथ सुभाष प्रधान, निर्मल शर्मा, ऋषि राज सिंह, सोनवीर,टीनू ठाकुर, जितेंद्र हाजीपुर, मनोज गुरुजी चौधरी मसाले वाले,संदेश, मंजू ठाकुर, पायल यादव सिंभावली,अरुण ठाकुर,अंकुर मास्टर आदि लोग भी उपस्थित रहे।