छात्राओं ने पोस्टर बनाकर संचारी रोगों से किया जागरूक

छात्राओं ने पोस्टर बनाकर संचारी रोगों से किया जागरूक

छात्राओं ने पोस्टर बनाकर संचारी रोगों से किया जागरूक

तेजस न्यूज संवाददाता 

छात्राओं ने पोस्टर बनाकर संचारी रोगों से किया जागरूक
- कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज में संगोष्ठी
खेकड़ा
कस्बे के कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज में संचारी रोग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें छात्राओं ने जागरूकता पोस्टर बनाए। विजेता छात्राएं सम्मानित की गई। 
संगोष्ठी का शुभारम्भ पीएचसी की महिला चिकित्सक डा. सुनीता सोनल व प्रधानाचार्या कृष्णा कुमारी ने दीप जलाकर किया। चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को खुद सजग रहने की आवश्यकता है। इसके लिए अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। पानी भरे हुए स्थान पर मिट्टी डाल दें। जिससे मच्छरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा। इस रोग को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी। अपील की कि सभी लोग एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाएं। ऐसा करके ना केवल अपने परिवार बल्कि अपने मौहल्ले व कस्बे का भला होगा। छात्राओं ने संचारी रोग से बचाव व जागरूकता के लिए पोस्टर बनाए। बेहतर चित्रांकन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाएं व छात्राएं शामिल रही।