सर्वर डाउन के चलते नही हो सके गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड

सर्वर डाउन के चलते नही हो सके गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड

सर्वर डाउन के चलते नही हो सके गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड
-सुरक्षित मातृत्व दिवस पर आठ गर्भवती हाईरिस्क प्रेग्नेंसी में चयनित
खेकडा
सीएचसी पर गुरूवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 65 गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें आठ महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के अंतर्गत चिंहित कर उपचार दिया। सर्वर डाउन होने के कारण करीब 60 गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड नही हो सके।
सीएचसी पर गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हुआ। शुभारम्भ अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने किया। शिविर में डा. प्रियंका कंसाना की टीम ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अच्छा आहार लेने के फायदों की जानकारी दी। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के तहत चिंहित 8 गर्भवतियो को आयरन की खुराक के अलावा कई अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी गई। जरूरतमंद 60 गर्भवतियों को निशुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए चयनित किया गया। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण उनको ओटीपी नही मिल सका। जिससे वे मायूस होकर लौट गई। डा. मसूद अनवर ने बताया कि सभी को अगली तिथि दे दी गई है। अल्ट्रासाउंड करा दिए जाएंगे। स्टाफ आरिफा तबस्सुम आदि ने सहयोग दिया।