नशे के खिलाफ विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

नशे के खिलाफ विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली

नशे के खिलाफ विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
- बसी के जनता इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने निकाली रैली
खेकड़ा
बसी के जनता इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को नशे के खिलाफ रैली निकाली। उन्होने ग्रामीणों को नशीली दवाओं के उपयोग न करने के प्रति जागरूक किया। पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
बसी गांव में सोमवार को रैली के माध्यम से नशीले पदार्थो से दूर रहने के लिए आह्वान किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजपाल सिंह ने कहा कि नशा ही सभी प्रकार के अपराधों की जड़ है। युवा यदि अपने जीवन मे कामयाब होना चाहता है, तो नशे से दूर रहना होगा। नशा करने वाला व्यक्ति ही नही, बल्कि उसका पूरा परिवार पतन की ओर बढ़ता चला जाता है। कहा कि नशा की लत की चपेट में युवा पीढ़ी आ रही है। शराब, सिगरेट, तंबाकू एंव अन्य जानलेवा ड्रग्स का सेवन युवा वर्ग में बढ़ रहा है। इसे हर हाल में रोकना होगा। रैली ने पूरे गांव का भ्रमण किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित किए गए।