पीएचसी पर 140 मरीजो की जांच कर दिया उपचार

पीएचसी पर 140 मरीजो की जांच कर दिया उपचार

मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला-

पीएचसी पर 140 मरीजो की जांच कर दिया उपचार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
ब्लाक क्षेत्र की पीएचसी बडागांव, रटौल और खेकड़ा मे रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलो मे चिकित्सको ने 140 मरीजो के स्वास्थ की जांच कर उन्हें उपचार दिया।
सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने बताया कि मेलो मे खेकडा में 45, बडागांव मे 48 और रटौल मे 47 मरीजो की जांच कर उन्हे उपचार दिया। साथ ही चिकित्सको ने मरीजो को बीमारियो से बचने के लिए साफ सफाई रखने, साबुन से हाथ धोकर खाना खाने और संक्रमण से बचाव के बारे मे जानकारी दी। डेंगू मलेरिया से बचने के लिए घर के आसपास पानी एकत्र ना होने देने, कही पानी हो तो उसें एंटी लार्वा डालने के बारे में बताया गया। मेले में डा. सुनीता सोनल, डा. मीना, डा. माधुरी त्रिपाठी की टीम ने जांच व उपचार दिया।