आरटीई के सभी सफल आवेदकों का जुलाई में होगा दाखिला

आरटीई के सभी सफल आवेदकों का जुलाई में होगा दाखिला
गाजियाबाद
आरटीई के सभी सफल आवेदकों का होगा दाखिला
जुलाई माह में जनपद के सभी खंड के अधिकारी स्कूल-स्कूल जाकर कराएंगे दाखिला

ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के नेतृत्व में आरटीई सफल आवेदक न्याय मांगने पहुचे थे। बीएसए कार्यलय
ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने बताया कि जनपद के सफल आवेदकों की सूची दिनांक:11-अप्रैल-2022 को जारी हुई थी।
लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी दाखिले नही हो पा रहे हैं। इस संदर्भ में दिनांक:6-जून को एक प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला और उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। जिसके तहत आरटीई के सफल आवेदकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय पर धरना दिया।

उन्होंने बताया कि आरटीई 2009 की तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद भी नामी प्राइवेट स्कूल सफल आवेदकों को दाखिला नहीं दे रहे है। जिसके चलते आज मजबूरी बस बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देना पड़ा। उन्होंने बताया कि करीब दो घण्टे बैठे रहने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी.बी.चौधरी धरना स्थल पहुचे और उन्होंने आश्वस्थ किया कि जुलाई में स्कूल खुलने पर सभी बच्चों के दाखिले करा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने गाजियाबाद के सभी खंड में कमेटी का भी गठन किया गया है।जो हर स्कूल जाकर दाखिला प्रक्रिया को पूर्ण कराएंगे।

बीएसए ने अभिभावकों से कहा कि स्कूल से कोई भी पत्राजात मांगे जाने पर केवल वो पत्राजात ही उपलब्ध कराया जाए। जोकि उन्होंने फार्म भरते समय उपयोग में लाए है।वहीं एसोसिएशन के महासचिव सचिन सोनी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने वक्तव्य का पालन करते हुए सभी बच्चों का दाखिला होना सुनिश्चित करेंगे।अन्यथा हम पुनः इनके कार्यलय पर धरना देंगे। इस दौरान एसोसिएशन की उपाध्यक्ष तमन्ना खन्ना,विशाल,खन्ना,वसीम,इमरान,विशाल,अब्दुल इस्लाम,सरफ़राज़, सद्दाम,अजीम,नितिन,आरिफ़ अली,रहीस अहमद आदि अभिभावक मोजूद रहे।