जलभराव को लेकर चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने सांसद को दिया ज्ञापन

जलभराव को लेकर चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने सांसद को दिया ज्ञापन

जलभराव को लेकर चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने सांसद को दिया ज्ञापन
- बारिश से पाठशाला मार्ग हो रहा है जलमग्न
खेकड़ा
कस्बे में पाठशाला मार्ग पर बारिश से जगह-जगह जबरदस्त जल भराव की स्थिति बन चली है। बस स्टैंड पर तो मार्ग पर दो फीट तक जल खड़ा हो चुका है। जिस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित बना हुआ है। नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने क्षेत्रीय सांसद से मिलकर समस्या का समाधान करने की मांग की।
कस्बे का पाठशाला मार्ग बदहाल स्थिति में पहुंचा हुआ है। पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण हर समय उस पर जल भराव की स्थिति भी बनी रहती है। जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित बना हुआ है। गुरूवार को नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि डा. सुरेन्द्र सिंह, विकास धामा, सुखपाल सिंह आदि के साथ मेरठ पहुंचकर सांसद राजकुमार सांगवान से मुलाकात की। उनको पाठशाला मार्ग की दुर्दशा और कस्बे की समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन देते हुए उनसे समस्याओं का निदान करने की मांग की। सांसद ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।