कौशल विकास मंत्रालय की योजनाओं की दी जानकारी

कौशल विकास मंत्रालय की योजनाओं की दी जानकारी

कौशल विकास मंत्रालय की योजनाओं की दी जानकारी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रालोद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नंगलाबडी गांव में ग्रामीणों से मिलकर कौशल विकास मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी दी। योजनाओं का लाभ लेने पर बल दिया।
रालोद मुखिया जयंत चौधरी केन्द्र सरकार में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय में मंत्री है। इसमें युवाओं के लिए स्वरोजगार की अनेक योजनाएं है। सोमवार को रालोद कार्यकर्ता नंगलाबडी गांव पहुंचे और योजनाओं की जानकारी दी। उनका लाभ लेने का आहवान किया। कार्यकर्ताओं में युवा जिलाध्यक्ष राहुल धामा, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह, सुभाष गुर्जर, कृष्णपाल मास्टर, ग्रामीणों में नरेन्द्र, जितेन्द्र, अजेन्द्र, निरंकार, जयप्रकाश, युद्धवीर, किरणपाल, सतवीर, ब्रजपाल, सुखपाल, सोनू, राकेश आदि शामिल रहे।