संत के बाडे में जुटे सैकडों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
संत के बाडे में जुटे सैकडों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
- महंत देवेन्द्र दास ने दिया आशीर्वाद
खेकड़ा
कस्बे में संत के बाडे में घीसा संत का निर्वाण दिवस भव्य धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया गया। कई राज्यों के धर्मालंबियों उनकी पूजा अर्चना की परिवारों की खुशहाली की मिन्नते मांगी।
घीसा संत खेकड़ा के ही रहने वाले थे। सदा सुख जुलाई के यहां उनका जन्म हुआ था। बाल्य काल में ही उन्हें आलोकित ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी। हरियाणा उत्तराखंड और यूपी में उनकी कई गददी है। खेकड़ा में संत के बाडे में उनकी मुख्य गददी है। शनिवार को उनका दो दिवसीय निर्माण महोत्सव शुरू हुआ था। रविवार को हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान और पंजाब के हजारों श्रद्धालुओं ने उनकी पूजा अर्चना की। परिवारों की खुशहाली की मिन्नत मांगी। महंत देवेंद्र दास ने उन सभी को आशीर्वाद दिया। अनुष्ठान में भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।