पदमावती धाम में भजनों पर थिरके श्रद्धालु
पदमावती धाम में भजनों पर थिरके श्रद्धालु
- विधिविधान से प्रारम्भ हुआ माता सरस्वती का 28वां चातुर्मास
खेकड़ा
कस्बे के पार्श्वनाथ धनेंद्र पद्मावती धाम में रविवार को गणिका आर्यिका सरस्वती माता का विधि विधान के साथ चातुर्मास शुरू किया। संगीत की धुनों पर भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। जैन धर्मावलम्बियों ने उन्हें शास्त्र, वस्त्र और चोला भेंट किए।
अनुष्ठान सुबह 7 बजे पारस प्रभु के अभिषेक शांति धारा और पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। अनिल जैन, सिद्धार्थ जैन और राहुल जैन ने दीप प्रज्वलित किया। दिव्या जैन ने माता की आरती की। मनमोहन संगीत लहरी के साथ हुए अनुष्ठान में सरस्वती माता को रीता जैन ने वस्त्र, सुमन जैन ने शास्त्र, आशीष जैन और कपिल ने मुख्य चोला, अनीता जैन ने पंचमेवा, राकेश जैन ने मिठाई, अंजलि जैन ने फल भेंट किए। रजनी जैन ने पाद प्रक्षालन किया। संगीत की धुनों पर भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। माता सरस्वती ने अपने 28वें चातुर्मास का शुभारंभ करने की घोषणा करते हुए वहां मौजूद जैन धर्मावलम्बियों को आशीर्वाद दिया। अनुष्ठान में नगरपालिका चेयर पर्सन नीलम धामा, जैन मिलन के संरक्षक जनेश्वर दयाल जैन, व्यापारी नेता अंकुश जैन समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।