रामलीला मंचन को निकली रामध्वज यात्रा

रामलीला मंचन को निकली रामध्वज यात्रा

रामलीला मंचन को निकली रामध्वज यात्रा
- 30 सितम्बर से गांधी प्याऊ पर शुरू होगा मंचन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में धार्मिक रामलीला के आयोजन के लिए गांधी प्याऊ पर भूमि पूजन कर रामध्वज स्थापित किया गया। ढोल नगाडों के साथ प्रमुख मार्गो पर रामध्वज यात्रा निकाली गई।
कस्बे में आगामी 30 सितम्बर से मुख्य बाजार गांधी प्याऊ पर रामलीला मंचन प्रारम्भ होगा। शुक्रवार को इसके लिए भूमि पूजन किया गया। रामध्वज स्थापित किया गया। इससे पूर्व रामलीला कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य दोपहर में सीताराम मंदिर पर एकत्र हुए। वहां से ढोल नगाडों के साथ केसरिया रामध्वज लेकर गांधी चौक पर पहुंचे। पंडित यज्ञेश शास्त्री ने मंत्रोचार किए। गांधी प्याऊ पर जयश्रीराम का गगन भेदी उद्घोष किया। प्रसाद का भी विवरण किया। कमेटी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि रामलीला का मंचन कलाकारो द्वारा किया जाएगा। इसके लिए गौशाला परिसर में शनिदेव मंदिर के प्रांगण में रिहर्सल शुरू करा दी गई है। यात्रा मे नेतराम डायरेक्टर, श्रद्धानंद पांचाल, संदीप प्रजापति, आदेश धामा, जतिन, रविकांत,  दीपक शर्मा, निखिल धामा, चन्द्रमोहन, अजित, किशन गुप्ता, अमित झा, देवेंद्र सिरोही, रविंद्र धामा, टीनू आदि शामिल रहे।