महिला व बुजुर्गो के लिए लगा निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प

महिला व बुजुर्गो के लिए लगा निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प

महिला व बुजुर्गो के लिए लगा निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प
लोनी, रिपोर्टर
फरूखनगर में मंगलवार को आयुष विभाग के तत्वावधान में महिला व बुजुर्गो के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। दवा वितरण के अलावा विभिन्न रोगों में लाभकारी योग भी बताए गए।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डा. अशोक राणा के मार्ग दर्शन में फरूखनगर चौकी के पास आयुष और योगा का निशुल्क कैम्प आयोजित हुआ। इसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लोनी देहात की चिकित्सक टीम ने बुजुर्ग व महिलाओं को निशुल्क उपचार दिया। योग प्रशिक्षकों ने रोगियों को कई रोगों जैसे गठिया बॉय, कमर दर्द, घुटनों का दर्द आदि में लाभकारी योगासन भी बताए। कैम्प का सैकडों रोगियों ने लाभ उठाया। टीम में डॉ पारूल सिंह, रविशंकर राम, योग प्रशिक्षक जावेद अली, वेदप्रकाश आदि शामिल रहे।