उपचुनाव में बने समीकरण को देखकर खुद मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे रोड शो

गाजियाबाद विधानसभा 56 के उपचुनाव में कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं कि भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं को भी चुनाव प्रचार में उतरना पड़ रहा है इतना ही नहीं 6 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे रोड शो

उपचुनाव में बने समीकरण को देखकर खुद मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे रोड शो

तेजेश चौहान, तेजस 

उपचुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशीयों ने झोकी पूरी ताकत।

खुद योगी आदित्यनाथ भी संजीव शर्मा के पक्ष में विजयनगर से प्रताप विहार तक का करेंगे रोड शो 


गाजियाबाद शहर विधानसभा 56 के उपचुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है। फिलहाल की स्थिति में लोगों की राय के मुताबिक उपचुनाव सपा और भाजपा के बीच ही होता नजर आ रहा है। लेकिन बड़ी बात यह है कि इस बार जिस तरह से अखिलेश यादव ने दलित कार्ड खेलकर सिंहराज जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है। उधर कांग्रेस का पूरी तरह से सपा को समर्थन है, तो इस बार सपा और भाजपा की करारी टक्कर मानी जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी किसी तरह की कोई चूक नहीं छोड़ना चाहती। इस बार जीत हार का मामला लाइन पर क्षेत्र को है माना जा रहा है क्योंकि लाइन पार क्षेत्र के लोगों की  पिछले काफी समय से मांग थी। कि लाइन पार क्षेत्र का ही विधायक बनना चाहिए और सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव लाइन पार क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा ताकत लाइन पार क्षेत्र में ही लगाई हुई है। इसीलिए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने लाइन पार क्षेत्र में ही अपना आवास बना लिया है। ताकि किसी को भी यह कहने का मौका ना मिले कि प्रत्याशी लाइन पार क्षेत्र का नहीं है। संजीव शर्मा भी डोर टू डोर प्रचार करने में जुटे हुए हैं। उधर सिंहराज जाटव भी लोगों के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में ही मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

उपचुनाव को लेकर भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि उपचुनाव को लेकर संजीव शर्मा के पक्ष में लोगों के बीच पहुंच कर भाजपा का हर कार्यकर्ता संजीव शर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहा है। कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी 4 नवंबर को नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ 6 नवंबर को विजय नगर और प्रताप विहार में रोड शो करने के लिए गाजियाबाद पहुंचेंगे।