दस दिन से गायब बालक, अब आया अज्ञात फोन

दस दिन से गायब बालक, अब आया अज्ञात फोन

दस दिन से गायब बालक, अब आया अज्ञात फोन
- फोन करने वाले ने कहा, मेरे पास है तुम्हारा बालक


खेकड़ा, तेजस न्यूज संवाददाता 


कस्बे से दस दिन से गायब एक बालक की खोज में जुटे परिजनों को एक अज्ञात आदमी ने फोन कर कहा कि तुम्हारा बालक मेरे पास है। फिर फोन बंद कर दिया। अनहोनी की आशंका से परिजनो ने कोतवाली को सूचना दी दे दी है।
कस्बे के मुंडाला मौहल्ले के श्याम सिंह के साले का 10 वर्षीय लडका जेठठू 21 जुलाई को लापता हो गया था। तभी से वे उसकी खोज में लगे थे। श्याम सिंह ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि उनके पास एक अज्ञात नम्बर से फोन आया कि तुम्हारा बालक मेरे पास है। इसके बाद से वह फोन बंद आ रहा है। अनहोनी की आशंका से परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर सूचना दी। पुलिस से बालक की तलाश कराने की गुहार लगाई।