फखरपुर से महिला बेटी सहित लापता
फखरपुर से महिला बेटी सहित लापता
खेकड़ा।
फखरपुर के ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी पलवल हरियाणा में की थी। ससुरालिए उसे परेशान रखने लगे तो वह बेटी को कुछ दिन के लिए फखरपुर ले आया। 17 जुलाई को बेटी अपनी तीन वर्ष की बेटी को लेकर घर से निकली और लापता हो गई। तलाश करने पर भी नही मिली। जानकारी में आया कि दो युवक उसे अपने साथ ले गए। पीडित ने कोतवाली प्रभारी से बेटी की तलाश कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।